पटना| बिहार बोर्ड मेट्रिक का रिजल्ट(Bihar Board Matric Result) आज शाम 3 बजे से आने की घोषणा की है| रिजल्ट की घोषणा पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग सभागार से की जाएगी| रिजल्ट biharboardonline.com व biharboardonline.bihar.gov.in एवं onlinebseb.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट की घोषणा आज सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग सभागार से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा की जाएगी|
इस बार बोर्ड कुछ जल्द ही रिजल्ट जारी कर रहा है
अभी तक अप्रैल या उसके बाद ही रिजल्ट निकलता था। 2021 में पांच अप्रैल, 2020 में पांच मई को रिजल्ट जारी हुआ था। कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी। मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी। परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
ऐसे चेअक कर सकते हैं रिजल्ट
छात्र अपने रोल नंबर और / या पंजीकरण संख्या का उपयोग करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। यह पेपर 17 से 24 फरवरी, 2022 के बीच आयोजित किए गए थे। वैसे तो यह रिजल्ट पहले ही जारी किए जाने थे, लकि गणित का पेपर लीक होने की वजह से 24 मार्च को दोबारा से गणित पेपर का आयोजन किया गया, इस दौरान टॉपर्स का इंटरव्यू व रिजल्ट जारी करने की अन्य प्रक्रियाएं तेजी से चलती रहीं।