पटना डेस्क: एक बेहद दुखद मामला सामने आया है, जहां अभी शादी करके अपने ससुराल पहुंची दुल्हन की मेहंदी के रंग भी अच्छे से उतरी नही थे कि अपराधियों ने उसके मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। उसके जीवन साथी को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया शादी हुए महज 14 दिन ही बीते थे, एक जुड़े की शादी 17 अप्रैल को हुई थी और आज दूल्हे की अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
एक रिपोर्ट के अनुसार मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास का है। प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम कर रहे मनीष घोष को गोली मार दी। जिसके बाद आसपास के लोगों और परिजनों के द्वारा घायल को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक को 10 बच्चों की मां से शादी करने पर मिली नौकरी और मकान, जानिए पूरी प्रेम कहानी
वहीं, कहा जा रहा कि वह ड्यूटी के बाद अपने ऑफिस जीरोमाइल से अपने घर लालूचक जा रहा था। इसी क्रम में रास्ते में अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी गई और उसकी मौत हो गई है। प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे अकाउंटेंट मनीष घोष की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई उनके चाहने वाले मायागंज अस्पताल में पहुंचकर घंटों न्याय की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा। वही लोदीपुर थाना अध्यक्ष ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।