Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी जब से शुरू हुआ है, तब से यह शो काफी विवादों में बना हुआ है। आए दिन इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें आकांक्षा पुरी एक्टर जद हदीद को खुलेआम किस करते हुए दिख रही है।
शादी होकर आई नई नवेली दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, पति ने साथ रखने से किया इनकार
दरअसल यह सब एक टास्क का हिस्सा था जो आकांक्षा पुरी को अविनाश सचदेवा ने दिया था। जिसके बाद आकांक्षा और जद एक दूसरे को 30 सेकंड तक किस करते हैं. आकांक्षा और जद को किस करता देख कुछ घरवाले थोड़ा अनकंफर्टेबल दिखते हैं, वहीं पूजा भट्ट उन्हें रोकती भी नजर आती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इसे पसंद नहीं किया जा रहा है. आकांक्षा और जद को ट्रोल किया जा रहा है
Bigg Boss OTT: बता दें, जद और आकांक्षा की केमिस्ट्री शुरू से ही शो में लाइमलाइट में हैं. जद ने आकांक्षा के लिए अपनी फीलिंग भी बयां की थी, जब आकांक्षा जेल के अंदर थीं। बता दें कि दुबई बेस्ड मॉडल जद हदीद शो में अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ दिन पहले आकांक्षा और जद का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था. जो काफी विवादों में रहा था. इस वीडियो में जद आकांक्षा को टच करते नजर आते हैं, जिससे आकांक्षा अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं. आकांक्षा जद को पीछे हटाती हैं और कहती भी हैं कि ऐसा मत करो।
बिहार में फिर हुआ पकड़ौआ विवाह, प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने करवाई शादी
बता दें कि आकांक्षा इससे पहले कई बार विवादों में आ चुकी हैं. इससे पहले जब पारस बिग बॉस 13 के घर में थे, तब भी आकांक्षा खबरों में रही थीं. फिर जब उन्होंने शो मीका दी वोटी में हिस्सा लिया तब भी खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. अब एक बार फिर आकांक्षा विवादों में आ गई हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं शो से अब तक तीन कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं।