पटना डेस्क: बिहार में आज बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जो आर्केस्ट्रा के नाम पर पिछले काफी समय से चलाया जा रहा था। पुलिस ने आज यहां छापेमारीWTC Final: WTC फाइनल नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के ये 3 धुरंधर खिलाड़ी, कप्तान रोहित के सामने खड़ी हुई बड़ी मुश्किलें करके एक नाबालिग समेत तीन लड़कियों और मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन भी हो रही है।
झूठ बोलकर दोबारा शादी रचा रहा था दो बच्चों का पिता, मंडप में दुल्हन की जगह पहुंची पत्नी!
एक रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेहसौल ओपी थाना इलाके का है। इस मामले में गिरफ्तार मकान मालिक की पहचान स्थानीय चंदन साह के रूप में की गई है। हालांकि इस गिरोह का सरगना फरार है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि उन्हें एनजीओ की तरफ से एक मकान में देह व्यापार चलाने की सूचना मिली थी जिसके बाद जब पुलिस ने छानबीन की तो मामला सच निकला
इसी के बाद पुलिस की टीम ने थाना अध्यक्ष की अगुवाई में घर पर छापा मारा तो वहां पर एक नाबालिग समेत तीन लड़कियां और मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही घर से कई आपत्तिजनक सामान भी प्राप्त हुए हैं।
फिल्मी स्टाइल में दुल्हन ने प्रेमी से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
हालांकि, हिरासत में ली गई लड़कियों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए है। लड़कियों ने बताया की पुनौरा थाना क्षेत्र में खरवा रोड स्थित निवासी जो कि ऑक्रेस्टा का संचालन करता है। उसी के द्वारा तीनों लड़कियों को चंदन के मकान में रखा गया था। जहां चंदन संचालक के निर्देश पर उनसे धंधा करवाया करता था। हिरासत में ली गई लड़कियों में एक लड़की नाबालिग थी। जिसे पुलिस ने बाल सुधार गृह में भेज दिया है और बाकी से पूछताछ जारी है।