ब्रेकिंग: इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां महागठबंधन में बड़ी दरार आ गई है। जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब जल्द हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।
शादी से एक दिन पहले घर से भागी दुल्हन, वजह जानकर होंगे हैरान
दरअसल, पिछले कई दिनों से जीतन राम मांझी सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे। उन्होंने अपनी कुछ मांगे सीएम नीतीश कुमार के सामने रखी थी। लेकिन, उसे जब पूरा नहीं किया गया तो आज संतोष सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी तक मांझी का पूरे मामले पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। लेकिन, उम्मीद की जा रही कि वह बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं।
बता दें, पिछले दिनों लगातार सीएम नीतीश कुमार के कोटे के मंत्री मांझी से मुलाकात करके उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, मांझी भी अपनी जिद पर अड़े थे। इसके साथ ही पिछले दिनों मांझी ने दिल्ली में अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद से ही बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की खबरें आने लगी।