पटना डेस्क: बिहार से आज बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां महागठबंधन से अलग रास्ता चुनने वाले जीतन राम मांझी जल्द अपने बेटे संतोष सुमन के साथ दिल्ली कूच करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार जीतन राम मांझी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं और उसके बाद वह जल्द कोई बड़ा ऐलान करेंगे।
बिहार में घर बनाना होगा मुश्किल, कालाबाजारी को लेकर नया निर्देश जारी!
दरअसल, 3 दिन पहले जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आज जेडीयू की तरफ से किसी दूसरे नेता को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई है। इसके बाद अब मांझी अपने बेटे के साथ दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात करेंगे और शायद इसके बाद ही वह बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान करने वाले हैं।
बता दे, साल 2014 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। उसके ठीक बाद साल 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अभी के मुताबिक महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, भाकपा माले और कांग्रेस ने पकड़ बना कर रखी है। जबकि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ने वाली है। इस समय उसे अन्य छोटे-छोटे दलों की भी काफी जरूरत है, जिस वजह से लगातार बीजेपी की तरफ से मांझी को कई ऑफर मिल रहे थे। लेकिन वह स्वीकार नहीं कर रहे थे।
बिहार: घरवाली और बाहरवाली के चक्कर में फंसा पति, पुलिस ने हवालात में दो बच्चों के पिता की निकाली हवा
वही, मांझी के बेटे संतोष सुमन ने भी महागठबंधन पर आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का जेडीयू में विलय कराना चाहते थे और यह बात पूर्व सीएम मांझी को मजबूर नहीं थी। जिस वजह से उन्होंने अपना रास्ता अलग कर लिया है।