पटना डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हुए हैं। जिसका फल भी उन्हें मिल रहा है। 12 जून को सभी विपक्षी दल की बैठक होने वाली है और यह बैठक पटना के ज्ञान भवन में होगी। जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है।
बिहार: मुखिया मां की हुई थी हत्या, फिर सिर्फ 21 साल की उम्र में जेडीयू नेता को हराकर बनी मुखिया!
इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही कि भाजपा के संपर्क में कई बड़े जेडीयू नेता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इस विपक्षी एकता की बैठक का कोई मतलब नहीं है। इससे किसी को फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठक कई बार हुई हैं, लेकिन विपक्षी एक साथ कभी नहीं हुए।
अमेरिका में सजा शादी का मंडप, एमपी से पढ़े गए मंत्र, लैपटॉप पर सातों वचनों में बंधे पति-पत्नी
हालांकि, सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष में नीतीश जी अब लड़ने लायक नहीं रह गए हैं। थोड़ी बहुत लड़ाई होगी भी तो लालू यादव से होगी। नीतीश जी के पास लड़ने की अब ताकत नहीं है। उनका वोट बैंक नही है।
दोस्त की शादी में बारात आया था युवक, दुल्हन की सखी से पहली नजर में हुआ प्यार, फिर…
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश राय के बचाव में उतर गई है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि नैतिकता हरिवंश ने नहीं बेची है। बल्कि जदयू ने बेच दी है। नीतीश कुमार बार-बार कहते थे- मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा। वह आए भी और चले भी गए। जो समझदार लोग होते हैं। उन्हें पता होता है कि देश की भलाई किस में है। हरिवंश जी एक बुद्धिजीवी वर्ग से आते हैं। उन्होंने जो फैसला लिया है वह बेहतर लिया है।