पटना डेस्क: बिहार से आज बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चिराग पासवान ने पूर्व बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की है। महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर को लेकर बिहार में मचे घमासान के बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का सीवान के पूर्व सांसद दिवंदत मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मिलने की खबर ने लोगों को नई सोच में डाल दिया है।
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा : टूटे पहिए के साथ दौड़ती रही एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कंप
शहाबुद्दीन के परिवार से चिराग की मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। आज सुबह राजधानी पटना पहुंचे चिराग पासवान ने पहले ही कहा था कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी में जल्द बड़ी टूट होगी, क्योंकि सीएम खुद तोड़ जोर की राजनीति करते हैं।