पटना डेस्क: बिहार में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधियों के बीच पुलिस प्रशासन का खौफ कम होता जा रहा है, जिसे देखकर जनता भी हैरान है। आम आदमी तो आम आदमी अब तो खास लोगों को भी अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं।
इस बीच बड़ी खबर बिहार के छपरा जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने आरजेडी नेता का सरेआम अपहरण कर लिया है। कहा जा रहा कि आरजेडी नेता सुनील राय का किडनैपिंग हुआ है। हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर लेकर चले गए हैं, जिसका अब सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लग चुका है।
बिहार: बहन की लव स्टोरी में हीरो बना भाई, परिवार के खिलाफ जाकर प्रेमी से कराई शादी!
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है, क्योंकि यहां पर दिनदहाड़े एक नेता की किडनैपिंग हुई है। जिसके बाद अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि नेता को 5 से 6 लोग जबरदस्ती स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और वह लगातार लोगों से बातचीत करके उस गाड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ब्रेकिंग: सीएम नीतीश को फिर लगा झटका, पार्टी से कई दिग्गज नेताओं ने तोड़ा नाता!
बता दे, बिहार में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। अपराधियों के हौसले बुलंद है। विपक्ष भी इस बात को लेकर लगातार सत्ताधारी सरकार पर भी हमला बोलते रहता है।