पटना डेस्क: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। एक तरफ सीएम नीतीश कुमार तो दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से कई बड़े दावे किए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही महागठबंधन में शामिल हम के मुखिया जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अब फैसले की घड़ी आ चुकी है।
वहीं अब बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने बड़ा दावा किया है। बबलू ने कहा है कि जेडीयू के कई दर्जन विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेताओं ने बीजेपी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। नीरज कुमार ने कहा, ‘जेडीयू अब डूबता हुआ जहाज है, जिस पर अब कोई सवारी करना नहीं चाहता है।’ नीरज कुमार के इस दावे के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। नीरज कुमार ने कहा, ’30 अप्रैल को पीएम मोदी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नया रिकॉर्ड बनेगा। बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में 100 बूथों पर ‘मन की बात’ का 500वां एपिसोड सुना जायेगा।’
बिहार: शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन के बीच बहस, फिर दोनों में हुई जमकर मारपीट!
बता दें, इससे पहले मंगलवार को ही उन्होने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि वो कहीं मठ बनाकर राम- राम जपें। नीरज बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है और राज्य की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है जो उनसे नहीं संभल रही है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी विधायक की बात कितनी सच होती है। वैसे पहले भी ऐसी कई बार खबरें आ चुकी है कि जेडीयू के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में है।