पटना डेस्क: बिहार में बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू के पूर्व संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ने के बाद अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया था। जिसका नाम उन्होंने राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा है। इसके बाद अब जेडीयू अपने सहयोगी तेजस्वी यादव को लेकर अपनी नीति में भी फेरबदल करते हुए साफ दिखाई दे रही है।
बिहार: पति के कपड़े नहीं देने पर पत्नी ने खोया आपा, लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा!
दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने अपने बयानों से साफ किया कि साल 2025 तो को क्या साल 2030 में भी सीएम नीतीश कुमार बिहार की बागडोर संभालने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
इस बारे में बात करते हुए जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार साल 2025 तो क्या साल 2030 में भी बिहार का नेतृत्व करने के लिए सक्षम है। अगर उनका स्वास्थ्य ठीक रहा तो वह आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे। जेडीयू का मतलब सिर्फ नीतीश कुमार है और नीतीश कुमार जब तक अपने फर्ज का अच्छी तरह से संचालन करेंगे। उन्हें बिहार से कोई नहीं हटा सकता है।
हालांकि, पार्टी के बड़े नेता भले ही यह दावा कर रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार साल 2025 में एक बार फिर सीएम उम्मीदवार बनेंगे। लेकिन, दूसरी ओर खुद सीएम नीतीश कुमार कई बार यह संकेत दे चुके हैं कि आगामी समय में तेजस्वी यादव बिहार को संभालते हुए दिखाई देंगे।