भोजपुर: अगिआंव बाजार थानान्तर्गत स्थानीय बाजार में एक बिजली के पोल में विद्युत धारा प्रवाहित होने की वजह से उसकी चपेट में आए युवक की मौत हो गई. मृतक रवीन्द्र कुमार शर्मा (24वर्ष) अगिआंव बाजार निवासी गांधी शर्मा के पुत्र थे जो खुद पढाई करते हुए अगिआंव बाजार के एक कोचिंग में अध्यापन करते थे. ग्रामीणों के अनुसार जहां शिक्षक अपना कोचिंग चलाते थे उसके पास ही बिजली का एक पोल है जिसमें पिछला लंबे समय से करेंट प्रवाहित हो रहा था. इसकी शिकायात कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन इसपर कोई करवाई नहीं की गई.(भोजपुर: आरा में विद्युत)
Read Also: भोजिवूड: पवन सिंह के तूफान में उड़ गए सभी, उनका गाना ‘साड़ी से ताड़ी’ सबको पीछे छोड़ बना नबंर वन
गुरुवार को रवीन्द्र गलती से उस विद्युत पोल के संपर्क में आ गए नतीजतन शिक्षक करेंट लगने से बुरी तरह झुलस गए. तत्पश्चात इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. भाकपा माले के सन्नी पासवान ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के वजह से ये दर्दनाक घटना घटती हुई है ऐसे में विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. सन्नी पासवान ने अंचलाधिकारी तथा बीडीओ पीरो से बात कर दिवंगत शिक्षक के परिजनों को मुआवजे की राशि की मांग की है.(भोजपुर: आरा में विद्युत)