भोजपुर: थाना क्षेत्र के गड़हा गांव में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई. आसपास के लोगों की तत्परता से आग आगे नहीं बढ़ सकी. आग पर काबू पाया जा सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गड़हा गांव निवासी कृष्णा सिंह के घर में देर रात अचानक आग लग गई. आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. घर में रखे हजारों की संपत्ति जल गई.
Read Also: भोजपुर: आरा में विद्युत करंट से शिक्षक की मौत
पीड़ित परिवार इसे पुरानी रंजिश से जोड़ रहा है. इस मामले में स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो गुटों में भूमि विवाद को लेकर होली की रात में जमकर फायरिंग हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. अगलगी की घटना को लोग पुराने घटनाक्रम से जोड़ कर देख रहें हैं. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.(भोजपुर: आग लगने से)