घैलाढ़, मधेपुरा :-घैलाढ़ प्रखंड के बरदाहा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में स्थित पैक्स के अंतर्गत आने वाले कोटा में पैक्स अध्यक्ष शंभू जयसवाल के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ सैकड़ों कार्ड लाभुकों ने कोटा के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया l कार्ड लाभुकों के द्वारा इसकी शिकायत पत्रकारों को दी गई l आपको बता दें कि बरदाहा पंचायत के मोहनपुर गांव वार्ड न.6 में गुरुवार को कार्ड लाभुकों ने पर यूनिट 1 किलो राशन कम देने का आरोप लगाकर कोटा पर जोरदार हंगामा किया l कार्ड लाभुकों के उग्र हो जाने पर पैक्स अध्यक्ष के सहयोगी ने कोटा बंद कर भाग निकले l कई घंटों का इंतजार करने के बाद कार्ड लाभुकों बिना राशन लिए ही अपने घर बेरंग लौट गए l गुरुवार को पैक्स अध्यक्ष द्वारा दिसंबर माह का राशन वितरण किया जा रहा था l इसी दौरान लाभुकों ने पर यूनिट 1 किलो कम राशन देने की बात कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया l कुछ ही देर में कोटा पर ढेर सारा लाभुक एकत्र हो गए l भीड़ को उग्र होता देख पैक्स अध्यक्ष के सहयोगी ने कोटा में ताला लगाकर मोटरसाइकिल से भाग निकले l कार्ड लाभुकों ने पैक्स अध्यक्ष शंभू जयसवाल के सहयोगी पर वसूली का आरोप लगाया I जहां ग्रामीण अनिल यादव,किशोर यादव, सत्तो यादव, सुलेखा देवी,सतनारायण यादव, अनंत यादव, शिवजी ऋषि देव, पुलिया देवी, सुरेश सदा, रंभा देवी, सरानी देवी, कुसमी देवी, चंदन यादव, मंटू यादव, मुन्ना, अशोक, गोविंद एवं सुजीत आदि ने आरोप लगाया कि पैक्स अध्यक्ष अक्सर 1 किलो राशन कम देता है l पिछले 6 महीने से राशन वितरण किया लेकिन गेहूं नहीं दिया I इतना ही नहीं लाभुकों ने बड़ा आरोप लगाया है की राशन तोल कर देता कुछ और है और दूसरी जगह तोड़ने पर वजन भी घट जाता है अब बिना राशन दिए दुकान बंद कर चले गए l जिससे लाभुकों को घंटों इंतजार करने के बाद बिना राशन लिए वापस लौटना पड़ा l