खगड़िया : पत्रकार टीम खगड़िया के नेतृत्व कर रहे किरण देव यादव के सक्रिय पहल पर खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव ने पटना महावीर कैंसर संस्थान हॉस्पिटल में भर्ती पत्रकार सुमलेश कुमार से मिलकर हाल समाचार कुशल क्षेम पूछा, स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी लिया एवं चिकित्सक से मिलकर बेहतर इलाज का निर्देश दिए। सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा हम भी पत्रकार थे और हैं और एक पत्रकार होने के नाते पत्रकार का दुःख दर्द स्थिति परिस्थिति बेहतर समझ सकते हैं।(एक पत्रकार होने के)
यूं तो हर तबका वर्ग के हॉस्पिटल में भर्ती लोगों के स्वास्थ्य के बारे में कुशल क्षेम पूछने का मौका मिलता रहा है ज्योही समाजसेवी सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव के द्वारा पत्रकार सुमलेश के बारे में पता चला त्योही हम अपने आप को रोक नहीं पाए और हॉस्पिटल पहुंचकर सुमलेश जी से मिलकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर सहयोग कर सुकून सा महसूस कर रहा हूं। विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर समुचित इलाज हेतु सहायता राशि से सहयोग करवाने का भी कार्य करेगें। विधायक ने कहा जिलाधिकारी से वार्ता कर पत्रकार की स्वास्थ्य इलाज हेतु सहायता देने की बात रखी गई है देर सवेर सहायता मिलेगी।
वहीं पत्रकार किरण देव यादव अविनाश भास्कर महेश कुमार आनंद राज, बिक्रम शर्मा, विजय कुमार,अनिश कुमार,मनिचंद परवाना, रमेश सर, ऋषभ कुमार, हेमंत सहनी,प्रेम कुमार,नवल किशोर गुप्ता, मुकेश कुमार, अनिल कुमार चंद्रजीत यादव प्रवीण प्रियांशु धर्मेंद्र कुमार सुनील कुमार देव जी नीरज शर्मा अभिनंदन कुमार हेमंत यादव अमरेश कुमार अरुण वर्मा सुरेश नायक प्रभुनाथ गौतम पासवान कौशल कुमार आदि ने विधायक को साधुवाद दिया तथा सराहना किया । वही पत्रकार सुमलेश की जल्द स्वस्थ होने की कामना किया।