बाइक और चारपहिया वाहन चोरी का सेफ ज़ोन बन गया है बेगुसराय जिले का ये गाँव
बेगुसराय| गुरुवार की बीती रात बरियारपुर पश्चिमी गांव में दरवाजे पर खड़ी बोलेरो पिकअप की चोरी हो गई. इसकी जानकारी गाड़ी मालिक शिव शंकर महतो ने दी है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि प्रत्येक दिन की भांति वह अपने दरवाजे पर गाड़ी लगाये थे. 14 अप्रैल की रात्रि भी पिकअप बीआर33 एफ 9824 लगाकर सपरिवार घर में सो गए थे. रात्रि करीब दो बजे घर से बाहर निकला तो गाड़ी गायब मिली. तब जाकर इसकी सूचना आसपास के लोगों को दिया और कुछ गांवों व बाजारों में भी गाड़ी की काफी खोजबीन किया, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. (बेगुसराय:चोरों का आतंक)
https://mediadarshan.in/the-handiwork-of-a-one-sided-mad-lover-in-love/
गाड़ी मालिक ने बताया कि खेत में गेहूं दौनी कर लगभग 12 बजे घर आये थे तो पिकअप लगी हुई थी. यह घटना करीब डेढ़ बजे घटी है. गाड़ी चालक ने बताया कि पिकअप का गेट और हेल्डिंग दोनों लॉक लगी हुई थी और गाड़ी का सेल्फ स्टार्ट भी खराब था. गाड़ी धकेल कर स्टार्ट करते थे, फिर भी अज्ञात चोरों के द्वारा गाड़ी की चोरी कर ली गयी है. इस घटना से गाड़ी मालिक व उनके परिजन काफी परेशान हैं. पीड़ित गाड़ी मालिक ने बताया कि घटना की लिखित सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दे दिया गया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. (बेगुसराय:चोरों का आतंक)
इससे पूर्व बरियारपुर पश्चिमी गांव में रामजपो पासवान का बोलेरो एवं अमरजीत कुमार का बोलेरो गाड़ी चोरी हो चुकी है. यह तीसरी घटना पुनः बरियारपुर पश्चिमी गांव में घटी है. इस घटना से गाड़ी मालिकों में डर का माहौल बना हुआ है.