बेगूसराय : बेगूसराय नगर और रिफ़ाइनरी के आस-पास के ग्रामीणों के विकास और सुलभ जीवन हेतु बरौनी रिफ़ाइनरी निरंतर प्रयासरत रहती है और विभिन्न विकास पहलों के माध्यम से बेगूसराय निवासियों के हित में कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में बेगूसराय नगर में बढ़ती हुई धूल की समस्या को ध्यान में रखते हुए, बरौनी रिफ़ाइनरी ने चरणबद्ध तरीके से पानी छिड़काव करने का निर्णय लिया। इसके लिए पहले चरण में दो गाड़ियों के माध्यम से बेगूसराय नगर के विभिन्न सड़कों में दिनांक 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के दौरान पानी का छिड़काव किया गया।
बहुत जरूरी है आपदाओं से बचाव के तरीकों का ज्ञान
इसमें रिफ़ाइनरी बीटीपी रोड, उलाओ, बीएमपी, टाउनशिप, कपसिया, हर हर महादेव चौक, जीडी कॉलेज रोड, ट्रेफिक चौक, कचहरी रोड, काली स्थान, विष्णुपुर और खातोपुर तक पानी का छिड़काव किया गया। बरौनी रिफ़ाइनरी देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और हरित विकास में भी संकल्पित है।