बिहार: प्रशासन द्वारा खेतों में पराली जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद किसान अपने खेतों में पराली जला रहे हैं. किसानों द्वारा अपने खेतों में पराली जलाने के कारण काफी नुकसान देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ पराली जलाने से निकल रहे धुएं के कारण वातावरण प्रदूषण के कारण मानव जीवन में खतरा महसूस हो रहा है. वही उसकी निकली चिंगारी से अन्य किसानों की फसलों जल जाने से काफी नुकसान पहुंच रहा है. खेत में लगी फसल जल जाने के कारण प्रखंड के कई गांव में किसानों के बीच तनाव का भी माहौल कायम है.(पराली जलाने पर रोक)
प्रशासनिक प्रतिबंध के बावजूद भी क्षेत्र के किसान अपने खेतों में पराली को बेरोकटोक जला रहे. जबकि किसानों द्वारा अपने खेतों में पराली को जलाने पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के साथ करवाई करने की भी हिदायत दिया गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सेटेलाइज के माध्यम से पावर बैंक व कैमरे में पराली जलाने वाले स्थल कैद होने के उपरांत उपलब्ध करने की व्यवस्था है. जिसके उपरांत प्राप्त सूचना के आधार पर करवाई भी किया जाएगाl. अभी तक प्रखंड में पराली जलाने से संबंधित किसी भी किसान पर कोई भी अभी तक करवाई नहीं हो सका है.(पराली जलाने पर रोक)