चहनियां (चन्दौली)। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार की रात्रि को बलुआ थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में घेराबंदी कर सराय पुलिया के पास से अंतरराज्जीय एटीएम कटर गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार कर उसे विभिन्न धाराओं में निरुद्ध कर आवश्यक कार्रवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद 315 बोर का कट्टा, एक बिना नम्बर की ट्रक, एक स्कार्पियो, एक अदद लॉक कटर, एक अदद गैस कटर, चार ऐड नम्बर प्लेट, एक अदद गैस सिलेंडर, एक अदद पेचकश, एक अदद छेनी, एक अदद रम्बा, एक अदद सलाई रिंच, एक अदद रिंच, दो अदद मोबाईल, दो अदद खोखा तथा दो अदद मिस कारतूस बरामद हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एटीएम काटकर पैसे लूटने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर बलुआ थाना प्रभारी द्वारा सराय टेढ़ी पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी बलुआ पुल के उस पर से एक ट्रक आती हुई दिखाई दी। जिसे टार्च के इशारे और हाथ से पुलिस द्वारा रूकने का संकेत किया गया। जिस पर ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। कुछ दूर तक पीछा करने पर ट्रक से दो व्यक्ति कूदकर भागने लगे। उसमें से एक व्यक्ति रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा जबकि दूसरा पुलिस को लक्ष्य करके बराबर फायरिंग कर रहा था। जिसे बार बार ऐसा न करके सिरेन्डर करने को पुलिस ने कहा किंतु वह नहीं माना। कुछ समय के बाद उसका 315 बोर का कट्टा छिटककर गिर गया और वह पकड़ा गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अयूब खान पुत्र हुरमत खान ग्राम चांदुकि कोतवाली अलवर सदर राजस्थान बताया। अभियुक्त पर मु.अ. सं. 155/2022 धारा 401/411/420/467/468/471/307 और 3/2022 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और दूसरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दु जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बलुआ राजीव सिंह, एसआई अभिनव गुप्ता, का. मोहित शर्मा, हेका. प्रदीप सिंह प्रथम और हेका. जिलाजित सरोज शामिल थे।
हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें.