Bageshwar Dham: बिहार में इन दिनों बाबा धीरेंद्र शास्त्री और तेज प्रताप यादव की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि 12 मई को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री राजधानी पटना पहुंच रहे हैं और उनकी भागवत कथा 13 मई से 17 मई के बीच होगी।
डीएम के ड्राइवर ने रचा इतिहास: जानिए IAS ऑफिसर की संघर्ष और प्रेरणा से भरी सफलता की ये कहानी
इस बीच एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में खुलकर अपनी आवाज उठाई है। तेज प्रताप यादव का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री डरपोक और देशद्रोही हैं।तेजप्रताप ने कहा बागेश्वर धाम से लोग आकर हमसे माफी मांग रहे हैं। रोज गेट पर आ रहे है इसका वीडियो मेरे पास है। इस वीडियो को हम जल्द रिलीज करेंगे। तेजप्रताप ने कहा कि बागेश्वर बाबा हमसे माफी मांग रहा है।
Bageshwar Dham: जानिए आगे क्या कहा
वहीं,लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को कड़े शब्दों में यह चेतावनी दी थी कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में एकता की बात करेंगे तो उनका स्वागत करेंगे और वो यहां आकर हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो फिर उनकी खैर नहीं। तेजप्रताप का कहना था कि बागेश्वर बाबा बिहार आकर हिंदू मुस्लिम भाई को लगवाने के लिए काम करेंगे तो मैं उसका विरोध करूंगा और पटना हवाई अड्डे पर ही घेराव करवा लूंगा।