कैमूर(भभुआ)| आज गुरुवार को कैमूर में धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती. शहर में भव्य शोभायात्रा निकाला गया. कोने कोने तक हजारों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए. आपको बता दें कि पिछले 2 साल से कोरोना के कारण बाबा साहब का भव्य शोभायात्रा कैमूर में नही निकाला गक था. लेकिन इस बार छूट मिलने के बाद भव्य तरीके से शोभायात्रा निकाला गया. यह शोभायात्रा शहर के अंबेडकर छात्रावास से निकाला गया जो पटेल चौक और एकता चौक महावीर स्थान से होते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया.आपको बता दें कि शोभायात्रा में हजारों की संख्या में बच्चे जवान बूढ़े और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.(कैमूर में धूमधाम से)
रोचक फैसला:पिता के बिछाए जाल में फंस ही गए शिक्षक पुत्र, पिता मंगल शर्मा के पैनल ने राजेश कुमार को दी करारी शिकस्त
शोभायात्रा को लेकर भभुआ में जगह जगह पर यात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी और मीठा का व्यवस्था किया गया था. आपको बता दें कि शोभायात्रा में शामिल लोगों ने डीजे के धुन पर जमकर डांस किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बाबा साहब के 131 वीं जयंती की बधाई दी और उनके सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.(कैमूर में धूमधाम से)
वही भभुआ के नगर सभापति जैनेंद्र आर्या उर्फ जॉनी आर्य ने बताया कि बाबा साहब ने अपने बनाए हुए संविधान में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है. वह सबके लिये और सभी समाज के लोगों के लिए संविधान में बराबर का अधिकार दिया है. उन्होंने बताया कि बाबा साहब देश और विश्व के मार्गदर्शन दर्शक थे, जिनकी ही राह पर हम सब को चलना है उन्होंने जो अपने देश और समाज को आगे बढ़ाने में जो योगदान दिया है. जिनको कभी भी हमारा देश नहीं भुला सकती है क्योंकि अगर उन्होंने आज भारत का संविधान नहीं लिखा होता तो हमारा देश इस हालत में नहीं होता,उन्होंने देश और हर समाज जाती के लोगों को संदेश दिया है कि जो बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने अपने समाज और देश के लिये जो सपना देखा था उसे आप सब मिलकर पूरा करें।