रोहतास/दावथ प्रखंड बभनौल अड्डा के समीप
शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ बाबा गणिनाथ जयंती 31 व पूजन उत्सव मनाया गया। कमिटी के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता के साथ सैकड़ो लोगों ने बाबा गणिनाथ की विधवत पूजा याचना ब्राह्मणों के द्वारा किया गया उसके बाद भव्य श्रृंगार हवन आरती किया गया।
सभी भक्तों में महाप्रसाद का वितरण हुआ
कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे मद्धेशिया वैश्य हलवाई समाज के कुल देवता की पूजा की जाती है जिसमें सैकड़ो लोग दिनारा विधानसभा क्षेत्र से आते हैं मेला का भी आयोजन इस मौके पर होता है इस बार प्रशासन द्वारा साउंड पर प्रतिबंध था इसलिए हम लोगों ने शांतिपूर्ण सद्भाव माहौल में जयंती मनाई
कर्पूरी ठाकुर द्वारा बताए मार्गों पर चलकर सूबे में माननीय मुख्यमंत्री ने दिलवाया अतिपिछड़ों को सर्वाधिक मान – सम्मान
मंच का उद्घाटन दिनारा विधानसभा विधायक श्री विजय कुमार मंडल द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार पाण्डेय
बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य काबुल खां, बिहार वैश्य महासम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष सरोज कुमार गुप्ता के साथ साथ दावथ प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे
मंच संचालन विवेक राज द्वारा किया गया।