पटना डेस्क: आकरबाबा बागेश्वर के हनुमंत कथा का अंतिम दिन हो, लेकिन भक्तों के उत्साह में कमी की बजाय इजाफा ही हो रहा है. पटना के जिस बनारस होटल में बाबा ठहरे हुए हैं उसके बाहर देर रात से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी है भक्ति के एक से एक रंग देखने को मिल रहे हैं.
मंडप में फेरे लेने के बाद दूल्हे के साथ परीक्षा देने पहुंची नई नवेली दुल्हन!
वहीं, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक्टर पवन सिंह भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान अक्षरा सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को भजन सुनाया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में अक्षरा धीरेंद्र शास्त्री के सामने बैठकर भजन गाती नजर आ रही है.
बिहार: दुल्हन ने जयमाला स्टेज पर दूल्हे को ठुकराया, कहा – इससे शादी नहीं करूंगी..
इस वीडियो में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी बाबा के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, बिहार में तेजप्रताप के विरोध का असर नहीं दिख रहा है. धीरेंद्र शास्त्री से मिलने RJD विधायक भी पहुंची. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. आपको बता दें कि नीलम देवी मोकामा विधानसभा से RJD विधायक हैं. सभी ने होटल पनाश में बाबा से मुलाकात की.