बिक्रमगंज(रोहतास)— शहर के अयांश आईटीआई युवाओं को रोजगार देने में बनता जा रहा अग्रणी। मंगलवार को 128 को मिली रोजगार तथा विगत 20 जनवरी को भी 150 युवाओं को मिली थी रोजगार।मंगलवार को बिक्रमगंज आयंश आई0 टी0 आई0 में टाटा मोटर्स गुजरात सनद के लिए हुए कैंपस सेलेक्शन में 128 युवा रोजगार के लिए चयनित।
रोहतास के बिक्रमगंज शहर के प्रतिष्ठित आयांश आई टी आई आरा रोड़ बिक्रमगंज में रोजगार के लिए टाटा मोटर्स गुजरात सानंद के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन मंगलवार को किया गया। अध्यक्षता आई टी आई के निर्देशक आशुतोष रंजन एवम कंपनी के एचआर आकाश रंजन द्वारा किया गया। इस जॉब मेला में बिहार,झारखंड एवम यूपी के विभिन्न दुर्गामी एवम कोने-कोने से अभ्यार्थी शामिल हुए। 255 अभ्यर्थियों में 128 चयनित। टाटा मोटर्स कंपनी के मानकों के अनुसार सभी बच्चों से साक्षातार के आधार पर 128 अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन हुआ। उन छात्रों का टाटा मोटर्स गुजरात सानंद में 10 फरवरी
को टाटा मोटर्स गुजरात में योगदान कराया जायेगा । जिनका प्रतिमाह सीटीसी 16500 रुपया दिया जायेगा। कंपनी के द्वारा एक समय का खाना और नाश्ता एवम आने जाने का गाड़ी बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया जायेगा। इस आई टी आई के कैंपस में आयांश आई टी आई के मैनेजर मनोज सिंह, एवम इंस्ट्रक्टर रंजित सोनी,कुश कुमार, जितेंद्र सिंह एवम श्याम नारायण सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
आई टी आई के निर्देशक आशुतोष रंजन द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को नए जॉब की शुभकामनाएं दीं गई । यह बताया गया की तुरंत ही एक महीने के बाद अप्रेंटिस शिप के लिए 2 से 3 कंपनी को बुलाया जाएगा। जिसका क्षेत्र नोएडा, फरीदाबाद, एवम कोलकाता होगी । आई टी आई के ट्रेंड युवाओं को आयांश आई टी आई के द्वारा नए- नए रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।