औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले में इन दिनों नक्सलियों के कमर तोड़ने के लिए स्पेशल अभियान चलाकर उन्हे जंगली इलाकों से उखाड़ने की कवायद चरम पर है ।यही कारण है कि औरंगाबाद के उन जगहों पर लगातार सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों को उनकी सत्ता से बेदखल किया जा रहा है, जहां कभी नक्सलियों की गढ़ हूआ करती थी और स्थानीय लोग के साथ पुलिस भी जाने से कतराती थी ।औरंगाबाद जिले के जंगली इलाकों में लगातार सर्च अभियान के फलस्वरूप जिले के पुलिस कप्तान को बड़ी बड़ी सफलताएं मिल रही है ।(नक्सलियों द्वारा की जा)
Read also : सासाराम : महागठबंधन की सरकार में दिख रहा विरोधाभास : नंदकिशोर यादव
प्रत्येक सप्ताह में भारी मात्रा विस्फोटक,हथियार ,बारूद और कारतूस का मिलना निरंतर जारी है। गुरुवार को औरंगाबाद पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की पुलिस को स्थानीय सूत्रों के माध्यम से यह आसूचना प्राप्त हुई थी की मदनपुर थाना अन्तर्गत लढुईया पहाड़ एवं इसके आस – पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों द्वारा मिली आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक , औरंगाबाद एवं समादेष्य , 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक(नक्सलियों द्वारा की जा)
अभियान , औरंगाबाद एवं उप समादेष्य , 205 कोबरा वाहिनी श्री संजय बेलवाल के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा मदनपुर थानान्तर्गत लडुईया पहाड़ एवं इसके आस – पास के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गये इस अभियान में नक्सलियों के पास से मिले 31 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, चार इम्प्रोवाइज्ड पुल स्विच , एक प्रेशर स्विच बरामद कर यथास्थान विनष्ट कर दिया गया। इसके अतिरिक्त सर्च अभियान के दौरान मौके से बायनट के साथ एक एकेएम राइफल,(नक्सलियों द्वारा की जा)

दो मैगजीन, 7.62-39 राउंड की 139 कारतूस, एक एफएम रेडियो ट्रांजिस्टर के अलावे एक एएमएमएन पाउच भी बरामद किया गया है। जप्त हुए सामानों की पुलिस द्वारा सूची तैयार कर मदनपुर थाना लाया गया तथा इस संबंध में मदनपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।जिसमें ग्यारह नामजद एवं करीब चालीस अज्ञात लोगों पर भादवि के अन्तर्गत धारा -147 / 148 / 149 / 353 / 307 / 120 ( बी ) तथा भादवि 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट के अलावे 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 13/16/18/20 युएपी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस और कोबरा बटालियन द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिर गया है।(नक्सलियों द्वारा की जा)