गोह(औरंगाबाद) गोह मुख्यालय के पुनदौल स्थित डीएन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छत की रेलिंग भर – भराकर गिर गई। जिसमे मलबे सहित नीचे गिरनेे से 17 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिसमें चार बच्चों की हालत गंभीर बतायी जाती है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिये मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना करीब अपराह्न 3 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद अपने दल -बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर छानबीन में जुट गए है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुनदौल स्थित बी एन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छत पर किया जा रहा था। जहां सैकड़ों बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे की इसी क्रम में छत की रेलिंग अचानक धरासाई हो गया और रेलिंग के मलवे सहित गिरने से 17 बच्चे घायल हो गए । घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार की हालत को गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया।

ये हुए घायल
घायलों में लालू कुमार(6 वर्ष) पिता दिनेश कुमार,शुभम कुमार (14 वर्ष) पिता महेश यादव
धीरज कुमार (8 वर्ष) पिता सुजीत यादव,संजीत कुमार(4 वर्ष) पिता देवेंद्र यादव ,हिमांशु कुमार( 4 वर्ष ) पिता अमित यादव ,अमर कुमार(10 वर्ष ) पिता नीरज यादव ,सूरज कुमार (10 वर्ष) पिता मनोज कुमार, बड़े कुमार (10 वर्ष) पिता मंटू यादव आयुष कुमार (10 वर्ष) पिता धीरेंद्र यादव ,गणेश कुमार (10 वर्ष ) पिता देवेंद्र यादव, रंजीत कुमार(11 वर्ष ) पिता राजेंद्र यादव सौरभ कुमार( 11 वर्ष ) पिता रविंद्र कुमार ,शशी कुमार (11 वर्ष) पिता उदय पासवान,अभिषेक कुमार (11 वर्ष) पिता नन्हे चौधरी व गौरव कुमार (11वर्ष )शामिल हैं।
जर्जर भवन में विद्यालय चलने से हुई हादसा
घटना के बाद से उपस्थित ग्रामीणों में यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि जिस भवन में विद्यालय संचालित किया जा रहा था वह लगभग कई दशक पुराना भवन है। इस भवन में संचालक विद्यालय चलाकर खुद ही दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे थे। जर्जर भवन में विद्यालय चलाना तो दूर की बात थी लेकिन विद्यालय संचालक ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम छत पर ही करा रहे थे। जिसे देख रहे बच्चों के दबाव से रेलिंग भरभरा कर गिर गयी। और बच्चे मलवे के सहित नीचे आ गिरे। गनीमत रही की कार्यक्रम देख रहे अभिभावकों ने आनन-फानन में सभी बच्चों को समय से अस्पताल पहुंचाया जहां चार की हालत गंभीर बताई गई। और उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।