औरंगाबाद : ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना बुधवार की शाम गोह ब्लॉक के पास की है। वहीं घटना के बाद मौके का लाभ उठाकर ऑटो चालक भागने में कामयाब रहा। घटना के बाद स्थानीय लोगो की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है।
Read also : औरंगाबाद : नक्सलियों द्वारा की जा रही थी सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी, औरंगाबाद पुलिस और कोबरा के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सलियों क़ा मंसूबा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव निवासी वकील साह एवं मनीष साह एक ही बाइक पर सवार होकर गया से अपने घर भोजपुर जा रहे थे। जैसे ही उपहारा रोड में गणेश पूजा पंडाल के पास पहुंचे की विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात अनियंत्रित ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो और बाइक के बीच हुए टक्कर में वकील साह गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगो की सहायता से उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया।