सासाराम। सासाराम मुफस्सिल पुलिस थाना क्षेत्र के अमरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक साल पूर्व हुए हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई स्थानीय न्यायालय के आदेश पर किया है इस कार्रवाई के बावजूद आत्मसमर्पण नहीं किए जाने की स्थिति में पुलिस फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने के लिए ईनाम की राशि निर्धारित करने हेतू वरीय पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखेगी। कुर्की की कारवाई थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में की गयी है ।

सात के विरूद्ध दर्ज है नामजद प्राथमिकी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा गांव में पिछले साल 24 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुयी थी। दोनों पक्ष एक परिवार के हैं दोनो परिवार के मुखिया सहोदर भाई बताये जा रहे हैं जिसमें एक भाई भगवान शर्मा को पिछले वर्ष हुए विवाद मे घायल होने के पश्चात ईलाज के लिए बनारस भर्ती कराया गया था जहाँ चार दिन बाद भगवान शर्मा की मौत हो गयी थी।घटना में मृतक के भाई लक्ष्मण शर्मा सहित सात लोंगो को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पीडीत पक्ष के द्वारा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 114/21 दर्ज कराया गया था। जिसमें लक्ष्मण शर्मा और अतीश शर्मा सहित दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। रुक्मिना देवी ,सिकंदर शर्मा ,उदय शर्मा ,आशुतोष शर्मा ,राधिका देवी सहित पांच लोगों के अबतक फरार रहने के कारण पुलिस ने कुर्की की कारवाई को अंजाम दिया गया है ।