पटना डेस्क: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या 2 दिन पहले रात के समय में हो गई थी, जिसके बाद अब इस बात को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है कि उसे एक महिला का श्राप लगा था, जिस वजह से अब धीरे-धीरे उसके परिवार का अंत होने लगा है।
IPL Dream 11 Lottery: ललित नैनवाल की लगी बंपर लॉटरी, IPL Dream11 में जीते 2 करोड़ रुपये
दरअसल, अतीक अहमद के परिवार को विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने श्राप दिया था। विवाह के बाद से पूजा पाल का संघर्ष का दौर शुरू हो गया था। शादी के नौ दिन बाद ही मांग उजड़ी तो वह टूट गई थीं। रो-रो कर माफिया अतीक और उसके परिवार को कोसा था।उस समय माफिया को श्राप दिया था कि उनके निर्दोष पति की जिस तरह हत्या हुई है, एक दिन भगवान इसकी सजा जरूर देगा। ऐसा अंत होगा, जिसे पूरी दुनिया देखेगी। आखिर में पूजा का श्राप सच साबित हो गया, भले ही 18 वर्ष लग गए हों।
Atique Ahmed: जानिए पूजा पाल का श्राप
बता दें, यह बात 2004 की है। शहर पश्चिमी विधानसभा सीट पर उपचुनाव था। इस सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा था कि यहां का विधायक अतीक अहमद फूलपुर संसदीय सीट से सांसद चुन लिया गया था। अतीक और अशरफ को पूरा यकीन था कि वह चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन इसका उल्टा हो गया था। राजू पाल ने चुनाव में जीत हासिल कर ली। यह बात दोनों भाइयों को नागवार गुजरी। विधायक बनने के कुछ दिन बाद ही जनवरी 2005 में राजू पाल ने पूजा पाल से विवाह कर लिया। इसके बाद तो अतीक और अशरफ बौखला गए।
Urfi Javed Video : उर्फी जावेद ने बनाई शानदार ड्रेस, फिर उसे पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा
फिर 9 दिन में ही पूजा पाल के मांग उजड़ गई। पति के शव से लिपटकर पूजा पाल ने रो-रो कर कहा था कि उनके पति का क्या दोष था। निर्दाेष पति को जिस तरह अतीक अहमद, अशरफ और उसके गुर्गाें ने मारा है, भगवान एक दिन इसकी सजा उन सभी को देगा।पूजा पाल का यह श्राप माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार पर ऐसा लगा कि इसके बाद माफिया कभी उबर नहीं पाया। देखते-देखते माफिया की जमीन खिसकती गई। असद अहमद 13 अप्रैल को एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हो चुका है। 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की भी हत्या हो गई है।