Atiq Ahmed-Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में माफियाओं के कब्जे से खाली हुई जमीनों पर अब गरीबों के लिए सस्ते मकान बनवा रही है, जिसके बाद अब अतीक अहमद के कब्जे से खाली हुई जमीन का भी नाम शामिल हो गया है। यहां पर फ्लैट बनने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। यूपी की योगी सरकार प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली हुई जमीनों पर गरीबों के लिए सस्ते दाम पर जो आशियाने बनवा रही है, उस पर 76 फ़्लैट बन रहे है।
सीएम नीतीश कुमार को लगा तगड़ा झटका, बीजेपी के संपर्क में जेडीयू के कई विद्यायक!
वहीं, सीएम योगी ने पिछले साल 26 दिसंबर को इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया था. सिर्फ साढ़े तीन लाख रूपये में फ़्लैट यहां गरीबो को मिलेंगे. अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर भूमि पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और बेहतर क्वालिटी और बेहतरीन सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यह बिल्डिंग तैयार की जा रही है. इसमें लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा, कम्युनिटी हॉल और कॉमन एरिया भी दिया जाएगा.
Atiq Ahmed-Yogi Adityanath: जानिए आवेदनकर्ता ने क्या कहा
बता दें, एक आवेदनकर्ता ने बताया कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि इतना सस्ता फ्लैट मिलेगा और उसमें सारी सुविधाएं भी होंगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज में जमीनों पर अतीक ने बेतहाशा कब्जा किया था और किसी को नहीं लगता था कि ये जमीन कभी कब्जामुक्त होंगी लेकिन CM योगी आदित्यनाथ उनके लिए देवता बनकर आए हैं. मालूम हो कि यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी.