Atiq Ahmed: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अतीक अहमद गाड़ी से उतरने से पहले गेट पर ही किसी को देखकर इशारा करते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर अब सौ तरह के सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार अतीक ने किसे इशारा किया था।
पूजा के श्राप से खत्म हो गया अतीक का परिवार, शादी के महज 9 बाद ही अतीक अहमद ने उजाड़ा था सुहाग
दरअसल, इसके बाद वह जैसे ही गाड़ी से उतरकर अस्पताल परिसर में पहुंचा तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ दोनों माफिया ब्रदर्स पर गोलियों की बौछार कर दी। 22 सेकेंड की फायरिंग में दोनों भाई का काम तमाम हो गया। ये पूरा घटनाक्रम वीडियो कैमरे में कैद है।
Atiq Ahmed: जानिए पूरा मामला
वहीं,अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी यह वाकया होगा लेकिन पुलिस ने अभी कोई वीडियो फुटेज सार्वजनिक नहीं किया है। एक वीडियो फुटेज को देखने से पता चलता है कि धूमनगंज पुलिस अतीक अहमद को लेकर कॉल्विन अस्पताल पहुंची थी। अशरफ को जीप से नीचे उतारा गया। इसके बाद अतीक पुलिस जीप से नीचे उतरता है। उतरने से पहले अतीक का एक पैर गाड़ी में था। वह जीप के सहारे खड़ा था। तभी उसकी नजर अस्पताल की ओर पड़ी। वहां पर करीब चार सेकेंड वह देखता रहा। इसके बाद सिर हिलाया और फिर गाड़ी से नीचे उतरा।
Urfi Javed Mirror Selfie: उर्फी जावेद ने क्लिक की टॉपलेस मिरर सेल्फी, फोटो से ढका शरीर…
बता दें, वह शख्स जरूर अतीक को जानने वाला था लेकिन सवाल यह भी उठता है कि कहीं उसी करीबी ने तो हत्या नहीं कराई। कहीं ऐसा तो नहीं कि वह शख्स शूटरों का साथी या सरगना था। सवाल यह है कि उस व्यक्ति का अतीक की हत्या से कोई संबंध है या नहीं। एसआईटी की जांच में इन सवालों के जवाब मिलने चाहिए।