Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि अतीक ने पुलिस कस्टडी में खुद पर हमला कराने की साजिश रची थी.अतीक अहमद खुद पर हमले का ड्रामा रच कर सुरक्षा बढ़वाना चाहता था.
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
एक रिपोर्ट के अनुसार साजिश के तहत यह तय किया गया था कि साबरमती जेल से लाने के दौरान रास्ते या फिर प्रयागराज में किसी जगह पर अतीक अहमद पर हमला किया जाएगा. हमले में अतीक अहमद को कोई नुकसान नहीं पहुंचना था. ड्रामे के तहत नजदीक से फायरिंग करनी थी और आस पास बम पटकने थे.
चार बच्चों के पिता पर चढ़ा प्यार का खुमार, ट्रांसजेंडर से रचाई शादी!
बता दें, पुलिस को जांच में पता चला है कि इस हमले के जरिए यह संदेश देना था कि अतीक अहमद पर उसके विरोधियों ने हमला किया है और उसकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए. हत्या के समय अतीक का गुर्गा घटनास्थल पर पहुंचा था. अतीक और अशरफ को जब प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर जीप से लाया गया था. यहां पुलिस जीप से उतरते वक्त अतीक किसी शख्स को इशारे करता नजर आया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
वहीं वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की जीप से पहले उसका भाई उतरता है फिर अतीक जब उतरता है तो वह पहले किसी को इशारा करता हुआ दिखता है. पुलिस की जीप से उतरने से पहले वह कुछ सेंकड के लिए रुकता भी है. फिर किसी को इशारा करता है और फिर नीचे उतरता है. वीडियो में सिर हिलाकर इशारा करते दिखाई देता है. इसके कुछ ही पल के बाद दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.