चाँद थाना के पास जवान अपने घर का करा रहा था निर्माण, इसी बीच हुआ था मिस्त्री से वाद विवाद
मीडिया दर्शन भभुआ/चांद (कैमूर)।
चांद थाना चौक के बगल में बृहस्पतिवार की रात में अपने ही मकान के बरामदे में सो रहे असम राइफल्स के जवान की धारदार हथियार कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई, शुक्रवार की सुबह सूर्योदय होते होते पूरे क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची, वहीँ घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग भी उमड़ पड़े, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया, मृतक शशि भूषण तिवारी पिता स्वर्गीय राम किशन तिवारी ग्राम चांद बताए जाते हैं। जो बर्मा बॉर्डर पर असम राइफल्स के जवान नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत थे, जोकि करीब 20 दिनों से छुट्टी लेकर घर आए थे और अपने मकान पर काम लगाए हुए थे।
घटना इतना निर्मम तरीके से अंजाम दिया गया था कि लोग शव देखने के बाद सहम गए,
घर में कार्य कर रहे मिस्त्री से हुआ था विवाद
बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को दिन में मिस्त्री ठेकेदार से उनकी कुछ कहासुनी हुई थी, जिसके दौरान उन्होंने मिस्त्री ठेकेदार को दो-चार थप्पड़ जड़ दिया था क्योंकि वह गांव के ही रिश्ते में लड़की का लड़का था अतः गांव के नाते वह रिश्तेदारी से जुड़ा हुआ था उन्होंने डांटते हुए उसे दो चार थप्पड़ लगा दिया वही कयास लगाया जा रहा है कि उसी ने अपने साथियों को लेकर इनका मर्डर किया है। अभी तक घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
हत्या में प्रयुक्त कुदाल को पुलिस ने किया जप्त
थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मौके पर चांद थाना पुलिस पहुंच कर हत्या में प्रयुक्त कुदाल को बरामद कर लिया है, शव का पोस्टमार्टम के बाद वाराणसी में अंतिम संस्कार किया गया, मृतक आसाम राइफल में पुजेरी थे जो पूजा करते थे, चाँद बाजार में मार्केट के पीछे अपना मकान में काम लगाए थे, गुरुवार को मिस्त्री द्वारा काम खराब करने पर देर रात तक काम कराए और बरामदे में सो गए, जिस दौरान उनकी हत्या कर दी गई, आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेग,
पहुँचे डीएसपी
घटना की सूचना पर भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी जाँच करने पहुँची, उन्होंने बताया कि अभी मिस्त्री से विवाद की बात सामने आई है पुलिस सभी बिंदुओं की जाँच कर रही है, और जल्द ही मामले में गिरफ्तार कर उद्भेदन किया जाएगा।
हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें.