औरंगाबाद: शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की लगातार मिल रही शिकायत से परेशान होकर दिल्ली के पूर्व पुलिस महानिदेशक, पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद निखिल कुमार ने औरंगाबाद की सहायक पुलिस अधीक्षक(एएसपी) को फोन किया। लेकिन, एएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया। कॉल रिसीव नहीं करने पर वे अपने दानी बिगहा स्थित आवास से पैदल ही एएसपी आवास पर पहुंच गए।
11 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम कचहरी प्रतिनिधि 5 सितम्बर को देंगे धरना,बीडीओ को सौंपा ज्ञापन।
आवास पहुंचकर निखिल कुमार ने एएसपी स्वीटी सहरावत को मिलने के लिए उन्हीं के मातहतो से जब संदेश भेजा तो एएसपी प्रोटोकॉल भूल गई। उन्होंने कहवा दिया कि वह आवास पर किसी से नही मिलती हैं। एएसपी ने निखिल कुमार को कार्यालय पर आने की सलाह दे दी। इतना सुनते ही निखिल कुमार फॉर्म में आ गए और उन्होंने एएसपी को पर्सनल लाइफ और पब्लिक लाइफ से लेकर फुल प्रोटोकॉल तक का पाठ पढ़ा दिया।