रामगढ़ ( कैमूर ) : नई तकनीक युग में भले ही आम लोगों के लिए कई सुविधाएं आसान हो गयी हो।मगर इसमें तनिक भी चूक हुई तो ये सुविधाएं आप ही पर भारी पड़ सकती है।साथ ही परिश्रम से कमा बैंकों में जमा की गयी पूँजी भी पल भर में गंवाया जा सकता है।बार बार बैंकों द्वारा किसी प्रकार का बैंक से जुड़ी हुई मैसेज अन्य लोगों के समक्ष शेयर नहीं करने जैसे जागरूकता के बावजूद भी लोग अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे।आलम यह है कि झासे में लेकर साइबर अपराधी बैंक का डिटेल्स आसानी से प्राप्त कर लेते है।
फलस्वरूप मैसेज की जानकारी प्राप्त करते ही लोगों के खातों से पैसा निकलना आम बता होने लगी है।अभी जिले के एक न्यायालय कर्मी मोहम्मद मुस्ताक अहमद के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 97 हजार रुपये कुरियर के नाम पर झांसे में लेकर लिंक के माध्यम से उड़ा लिया गया।अभी इस बात को लेकर भूले भी नहीं थे कि कैमूर जिले के रामगढ़ में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एक महिला खाताधारक से 18 हजार रुपये साइबर अपराधीयों द्वारा आसानी से उड़ा लिया गया।पीड़ित खाता धारक महिला ड़हरक गांव के योगेंद्र शर्मा की पुत्री प्रियंका कुमारी बतायी जाती है।साइबर अपराधियों ने गत 22 दिसम्बर को अपराह्न तीन बजकर तीस मिनट पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी बन फोन किया गया था कि आपका खाता बंद हो जाएगा।पूरी तहत से झासे में लेकर महिला से ओटीपी ले लिया गया।
ज़ी सिनेमा पर फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर आज
तत्पश्चात तीन बजकर 37 मिनट पर पैसा निकासी का मैसेज आया तो पीड़ित महिला सन्न रह गयी।तब उन्हें साइबर अपराधियों के हत्थे चढ़ने जैसे बातों का अंदाजा हुआ।पीड़ित महिला का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रामगढ का खाता नम्बर 021910046931 है।वही साइबर अपराधियों ने 8249889848 इस मोबाइल नंबर से कॉल कर ओटीपी प्राप्त कर लिया था।पीड़ित महिला ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से सूचना जिले के पुलिस कप्तान के समक्ष भेजी है।पिता द्वारा अपनी बेटी के खाते में पैसा जमा किया गया था।मगर थोड़ा चूक ने उनके खाते के बैलेन्स को शून्य कर दिया।