पटना: एमटीवी रोडीज़ – जर्नी इन साउथ अफ्रीका के ग्रैंड फिनाले में पहली बार एक नहीं, बल्कि दो प्रत्याशियों को विजेता का ताज पहनाया गया है! साउथ अफ्रीका के दिल थामने वाले दृश्यों के बीच कई हफ्तों तक चली अनेक चुनौतियों, एलिमिनेशंस, ट्विस्ट्स और टर्न्स के बाद बडी पेयर आशीष भाटिया और नंदिनी नए सीज़न के ‘चैंपियन’ बनकर उभरे। लोकप्रिय सुपरस्टार एवं जनसेवी, सोनू सूद की होस्टिंग में इस सीज़न के फिनाले में कांटे की टक्कर हुई और इस प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल करने के लिए हर प्रतियोगी ने एड़ी से चोटी का जोर लगाया।(पटना: आशीष भाटिया और)
Read Also: पटना: इस दिन रिलीज होगी चिंटू – काजल की भोजपुरी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’
भिन्न-भिन्न शहरों में में चली इस प्रतियोगिता का भव्य समापन केप टाउन में प्रतिष्ठित विक्टोरिया एवं अलफ्रेड (वीएंडए) में हुआ। सर्वश्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ की इस कांटे की टक्कर में ‘रेस टू द टॉप’ के लिए जबरदस्त रणनीति, धैर्य और साहस की जरूरत थी। फाईनलिस्ट बडी पेयर्स, केविन अलमासिफर – मूस जट्टाना, युक्ति अरोड़ा – जसवंत बोपन्ना, गौरव अलुग – सिमी तलसानिया, और आशीष भाटिया – नंदिनी ने अप्रत्याशित रूप से 4 मंचों पर असली रोडीज़-स्टाईल चैलेंज का सामना किया। विजेताओं की खुशी में शामिल होते हुए होस्ट, सोनू सूद ने दक्षिण अफ्रीका के संगीत पर डांस भी किया।(पटना: आशीष भाटिया और)