आरा: बलुआ टोला निवासी दिनेश यादव उर्फ करिया के हत्या के मामले में पीरो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतक के पिता काशी यादव के बयान पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.(आरा: दिनेश यादव हत्याकांड)
लूट, हत्या समेत आधा दर्जन कांडों का अभियुक्त था दिनेश उर्फ करिया
बलुआ टोला निवासी दिनेश यादव उर्फ करिया हत्या, लूट समेत आधा दर्जन आपराधिक कांडों में अभियुक्त था. पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात मारे गए दिनेश यादव उर्फ करिया के खिलाफ पीरो थाना में कांड संख्या 73/2014, 104/2014, 106/2014, 268/2015, 239/2019 और 137/2022 दर्ज है. उक्त कांडों में हत्या, लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और हरिजन एक्ट समेत अन्य अपराधों से जुड़े मामले है.(आरा: दिनेश यादव हत्याकांड)
घर में था शादी माहौल, हत्या के बाद पसरा मातम
दिनेश यादव उर्फ करिया के घर में उसके छोटे भाई नीतीश यादव की शादी को ले खुशी का माहौल था। लेकिन शुक्रवार की रात उसकी हत्या किए जाने के बाद उसके घर मे मातम का माहौल कायम हो गया है. शुक्रवार तक उसके घर मे मंगल गीत गाये जा रहे थे. लेकिन शनिवार की सुबह उसकी मौत की खबर मिलने के बाद घर मे चीख पुकार मच गई. जानकारी के अनुसार दिनेश यादव के सबसे छोटे भाई नीतीश की शादी तय हो गई थी और अगले 3 मई को उसका तिलक आना था. इसको लेकर सगे संबंधियों में शादी का कार्ड भी बांटा जा रहा था. लेकिन अचानक शनिवार की सुबह दिनेश उर्फ करिया की मौत की खबर से घर की सारी खुशियां काफूर हो गई.