आरा: नगरी में निर्माणाधीन मस्जिद को तोड़ना और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने के नियत से मस्जिद में मरे सुअर को छड़ पर टांग दिया गया था, जिसके खिलाफ भाकपा-माले ने प्रतिवाद सभा का आयोजन किया. इस सभा मे भाकपा – माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा किया और कहा कि RSS -BJP की सोची समझी साजिश के तहत की गई कारवाई है. जिस तरह दिल्ली – यूपी सहित पूरे देश मे रामनवी, हनुमान यात्रा, हिजाब के नाम पर पूरे देश को सांप्रदायिक महौल में धकेलने की साजिश चल रही है.(आरा: निर्माणाधीन मस्जिद में)
तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि बिहार में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य महंगाई पर काम करने के बजाए बिहार को भी RSS – BJP दंगे के आग में झोंक देना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी करे.(आरा: निर्माणाधीन मस्जिद में)
अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि जिले को सांप्रदायिक हिंसा, उन्नमाद की आग में झोंकने की भाजपाई कोशिश को भोजपुर की जनता नाकाम कर देगी. यह भोजपुर है यहां का इतिहास कौमी एकता की है गंगा – जमुनी तहजीब की है. उन्होंने जनता से अमन – भाईचारा का महौल बनाये रखने का आह्वान किया.
नेताओं ने कहा कि देश में नफरत की बीज बोई जा रही है, जिससे देश रसातल में चला जायेगा. मोदी सरकार एक दिन चली जायेगी लेकिन देश को बर्बाद कर के आरएसएस भाजपा देश के टुकड़े टुकड़े कर देना चाहते है, संविधान को खत्म कर देना चाहते है. इसके लिए हमें संकल्प लेना होगा कि एक जुट रह कर देश-संविधान को बचाना होगा. समाज में शांति सौहार्द बनाना होगा, मिल जुल कर रहना और लड़ना होगा. हम प्रशासन से यह मांग करते है कि अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी हो, नहीं तो ये फिरका परस्त लोग अमन चैन नहीं रहने देंगे. अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होना प्रशासन की नाकामी है.
प्रमुख नेताओं में भाकपा-माले जिला सचिव कॉमरेड जवाहर लाल सिंह, केंद्रीय कमिटि सदस्य कॉमरेड मनोज मंज़िल, राजू यादव, तरारी विधायक कॉमरेड सुदामा प्रसाद, इंसाफ मंच के राज्य सचिव कॉमरेड कयामुद्दीन अंसारी, भाकपा-माले अगिआंव अंचल सचिव रघुवर पासवान, चरपोखरी अंचल सचिव महेश सिंह, गड़हनी सचिव राम छपित राम, सहार अंचल सचिव उपेंद्र भारती, जिला कमिटि सदस्य टेंगर राम, अवधेश पासवान, जनकवि निर्मोही जी, सोशल मीडिया प्रभारी चंदन जी, मनीर आलम, चरपोखरी विधायक प्रतीनिधि मक़बूल आलम, राम ईश्वर यादव, अगिआंव प्रतीनिधि जय कुमार यादव, माले नेता भोला यादव, सुनील पासवान, रामायण यादव, राम बाबू यादव, आइसा के राज्य सचिव शबीर कुमार, आरवाइये राज्य सह सचिव पप्पू कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और जनता मौजूद रहे.