पटना: बिहार सरकार ने रोहतास जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को हरी झंडी दे दी है। शिवसागर प्रखंड के मौजा-तारडीह, थाना संख्या 574 में कुल 492.85 एकड़ भूमि का अधिग्रहण और अधिदिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए संरचना विकास प्राधिकरण, पटना की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर अनुमानित व्यय ₹1,54,07,12,370 (एक अरब चौवन करोड़ सात लाख बारह हजार तीन सौ सत्तर रुपये) होगा।
उद्योग विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस भूमि अधिग्रहण से जिले में बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार होगा। इससे स्थानीय स्तर पर निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी और हजारों लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न केवल रोहतास जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि आसपास के इलाकों में भी विकास की नई राह खुलेगी।
औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। इस निर्णय को राज्य की औद्योगिक प्रगति और रोजगार सृजन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि नई परियोजना से क्षेत्र में तरक्की की गति और तेज होगी।