रोहतास: असमाजिक तत्वों नें गाड़ी का पीछा कर भाई-बहन पर तेजाब फेंक दिया. बिक्रमगंज रात 8 बजे के करीब बाइक पर सवार हो जा रहे भाई – बहन की गाड़ी का पीछा कर असमाजिक तत्वों नें फेंका तेजाब भाई-बहन दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज हेतू निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.
Read Also: पटना में धनजी ज्वेलर्स खुलेंगे के कई शोरूम: महासुख चाँदपारा
सूत्रों ने बताया कि धनगाई गांव के वार्ड नम्बर 10 निवासी अजय कुमार का पुत्र आकाश कुमार अपनी बहन के साथ बिक्रमगंज के अंजवित सिंह कॉलेज रोड से रात करीब 8 बजे जा रहा था. इसी बीच हेलमेट लगाए 2 बाइक सवार युवक गाड़ी का पीछा करने लगे. पीछे बैठा युवक बोतल का पानी जैसा कोई पदार्थ दोनों पर फेंक दिया. पानी पड़ते तत्काल ही दोनों को तेज जलन होने लगी जिससे बाइक अनियंत्रित हो पलट गई। सहायता के लिए जुटे लोगों नें तेजाब हमला की बातें कही. इतना सुनते ही दोनो की हालत खराब होने लगी. आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में पहुँचाया गया. पीड़ित भाई-बहन के परिजनों ने बताया कि आकाश कुमार अधिक प्रभावित नही है, लेकिन युवती के चेहरे और पैर काफी गम्भीर रूप से प्रभावित है. परिजनों ने हमलावर को शिनाख्त से इंकार किया है. पुलिस मामले को लेकर हर पहलुओं पर जांच में जुटी है. (रोहतास: असमाजिक तत्वों नें)