Delhi Metro New Video Viral: दिल्ली मेट्रो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। मेट्रो से जुड़े हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इस पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। पिछले दिनों एक लड़की बिकिनी पहनकर मेट्रो में सफर करते हुए नजर आई थी। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन ने इस पर आपत्ति भी जताई थी।
हालांकि, अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्रेमी जोड़ा खुलेआम मेट्रो में लिप लॉक करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग भड़कते हुए अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल चलती मेट्रो में सरेआम रोमांस करते नजर आ रहा हैं।
Delhi Metro New Video Viral: देखिए
वहीं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों पोल के पास खड़े होकर बिना आसपास के यात्रियों की परवाह किए लिप लॉक कर रहे हैं। मेट्रो पूरी भरी हुई है, ऐसे में लोग इन्हें देख कर शर्म से अपनी आंख को नीचे कर लेते हैं। परन्तु इससे उस कपल को कोई फर्क नहीं पड़ता। इस वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली मेट्रो का है, लेकिन अभी तक इस बात की कोई कन्फर्मेशन नहीं हुई है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का ही है।
इसी के साथ वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है। ट्विटर पर Virendra Tiwari नाम के एक शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि अपने बच्चों को कम से कम इतना तो सिखाएं कि उन्हें कौन सा काम कहां करना चाहिए। गन्दगी फैला के रखा हुआ है ऐसे लोगों ने। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि गलती इनके माता-पिता की है और वहा बैठे लोगों की भी। दिल्ली मेट्रो के पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।