छौड़ाही: प्रखंड क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत बखड्डा-खराज होते मटिहानी गांव के ग्रामीण मुख्य पथ से जोड़नेवाली निर्माणाधीन सड़क में घटिया सामाग्रियों मेटेरियल का उपयोग करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुये विरोध जताया है। बताते चलें कि मटिहानी गाँव निवासी शंकर यादव घर से खराज गांव होते हुये बखड्डा मस्जिद तक मुख्य सड़क में जोड़ने वाली सड़क ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के द्वारा बनाया जा रहा है। सड़क निर्माण में एक करोड़ 14 लाख 45 हजार की लागत आनी है। सड़क निर्माण का जिम्मा संवेदक के रूप में कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी है, जिसका कंट्रेक्टर राजेश कुमार बताये जा रहें हैं।एक हजार सात सौ पचास मीटर सड़क का निर्माण कराया जाना है। सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया मेटेरियल का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी मिला हुआ बालु का उपयोग हो रहा है और घटिया किस्म का गिट्टी भी दिया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य 22 मार्च 2022 को ही पुरा कर विभाग को सुपुर्द करना था लेकिन अभी तक कार्य अधुरा पड़ा है। ग्रामीणों के मुताबिक दो पुलिया का निर्माण होना था, उसे छोड़कर फ्लैंक भी नहीं दिया गया है। इससे प्रमाणित होता है कि विभागीय मिलीभगत से सड़क निर्माण में दलित बस्ती में जाने वाली सड़क को कमजोर बनाने की मंशा संवेदक की प्रतीत हो रही है। स्थानीय ग्रामीण विपिन बिहारी,कमल कुमार,सत्तो दास,शंकर दास,रौशन कुमार, राजीव दास,श्याम सुंदर यादव आदि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बेहतर सड़क निर्माण कराने और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने बातचीत करने पर बताया कि स्थल निरीक्षण के लिये भेजा रहा है। गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराया जायेगा।