पटना डेस्क: मुस्लिम युवक के साथ प्रेम विवाह से नाराज एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी को ही कफन और माला ओढ़ा दिया. दरअसल, मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक युवती ने घर से भागकर मुस्लिम युवक के साथ प्रेम विवाह किया.
बिहार: घर में आने वाली थी बेटी की बारात, दूसरी ओर घर से निकली दो बेटों की अर्थी
इस दौरान उसके घरवाले उसे ढूंढ़ते रहे, लेकिन वह नहीं मिली. करीब डेढ़ साल बाद वह अपने वकील के साथ थाने पहुंची और शादी का पेपर दिखाया. इसके बाद पुलिस ने उसके घरवालों को खबर दी और उन्हें थाने बुलाया गया. थाने पहुंचे घरवालों ने उस पर विवाह तोड़कर वापस घर लौटने का दबाव बनाया. जब वह नहीं मानी तो नाराज परिजनों ने थाने में ही युवती को कफन ओढ़ाकर माला पहना दी.
वहीं, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस इस दौरान वीडियो में उसके घरवालों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कि इसने मुस्लिम युवक से लव मैरिज कर लिया है, इसलिए आज से यह हमारे लिए मर गई है. मामला मंदसौर के नाहरगढ़ थाने का है.
बता दें, युवती के पिता ने बताया कि, ‘मेरी लड़की कॉलेज में पढ़ती थी. करीब डेढ़ साल पहले वह कॉलेज जाते वक्त बस स्टैंड से लापता हो गई. हमें पता नहीं चला कि वह कहां गई, किसके साथ गई या फिर उसका अपहरण हो गया. इसके बाद मैंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. फिर करीब डेढ़ साल बाद वह अचानक थाने में अपने वकील के साथ पहुंची और दस्तावेज दिखाए. उसका फैसला न तो मुझे मंजूर है और न ही समाज को. मैंने अपनी बेटी को मरा मानते हुए उसको कफन पहनाकर अंतिम विदाई दे दी है.’
OMG: शादी के बाद दूल्हे को तलवा’र दिखाकर दुल्हन को ले गया ‘प्रेमी’, फिर….
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम दोस्त से शादी के बाद लड़की मुंबई चली गई थी. नाहरगढ़ थाने में वह अपने वकील के साथ पहुंची. यहां उसने अपनी शादी के कागजात दिखाए. इसके बाद युवती के पिता को बुलवाया गया. पहले तो पिता ने बेटी से बंधन तोड़कर घर लौट आने की गुहार लगाई. जब बेटी नहीं मानी तो उन्होंने उसे कफन और माला पहनाकर रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ लिया.