लालगंज वैशाली:- प्रखंड परिसर में प्रखंड व नगर के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं सहायिकाओं ने बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना शुक्रवार को अपनी 21 सूत्री मांगों को लालगंज वाल विकास परियोजना कार्यालय पदाधिकारी को सरकार से अपनी मांग को पूरा करने की ज्ञापन सौंपा । इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नीतू सिंह 21 सूत्री मांगों मे आंगनवाड़ी सेविका ,सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमशः ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित किया जाए । सेविकाओं को 24000 जबकि सहायिका को 18000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। समान कार्य के लिए समान पारिश्रमिक के तहत मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी समान मानदेय दिया जाए।54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई 2017 को हुए समझौते के आलोक में शेष लंबित मांगों को निष्पादन शीघ्र किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेजुएटी शीघ्र भुगतान किया जाए। सेविका, सहायिका के कार्य अवधि 8 घंटा किया जाए । प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ सेविका सहायिका को दिया जाए। सेवानिवृत्ति के उपरांत 10,000 प्रतिमा पेंशन एवं एकमुश्त एक लाख रूपया की आर्थिक सहायता राशि तथा स्वास्थ बीमा का लाभ दिया जाए। पीएलआई के तहत प्रोत्साहन राशि पंद्रह सौ रुपया भुगतान किया जाए।
मंत्री समीर महासेठ एवं डॉक्टर शमीम अहमद ‘‘सुनवाई’’ करेंगे
आंगनवाड़ी का निजीकरण के प्रयास की साजिश पर रोक लगाई जाए। इस तरह से कुल 21 मांगों को ज्ञापन सौंपते हुए उनकी पूरी मांग को पूर्ण करने की मांग की है।
इस मौके पर प्रखंड सचिव सुभद्रा कुमारी, गणित कुमारी,अनिता देवी,पिंकी कुमारी,कविता कुमारी,शांति कुमारी,रीना साह, शुशीला कुमारी,अंजली कुमारी,समेत दर्जनों सेविका सहायिका उपस्थित हुए।(आंगनबाड़ी सेविकाओं सहायिकाओं ने)