Anand Mohan: पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद अब पूरी तरह से सियासी रंग में रंग गए हैं। आनंद मोहन ने एलान कर दिया है कि वो इसी साल नवंबर में पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन करने जा रहे हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में एक यज्ञ समारोह में भाग लेने वैशाली की पूर्व सांसद लवली आनंद औ उनके पति सह पूर्व सांसद आनंद मोहन भी आए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में आनंद मोहन ने राजनीतिक बयान भी दिए। आनंद मोहन ने सीता और राम की चर्चा छेड़ दी। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि वो जय श्री राम वाले पार्टी से नहीं हैं बल्कि सियाराम वाले हैं। इसे एक तरह से भाजपा पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज की तरह देखा जा रहा है। वहीं आनंद मोहन ने कहा कि सीता माता के बिना श्रीराम अधूरे हैं और इसी जिक्र में उन्होंने बिहार में मां सीता की भव्य मंदिर बनने की मांग की।
बिहार में महिला ने पकड़ा नेता का कॉलर, कहा- झूठ बोलिएगा त फैट चला देंगे…
आनंद मोहन ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो बिहार के सीतामढ़ी में पुनौरा धाम में माता सीता की भी भव्य मंदिर बननी चाहिए। आनंद मोहन ने कहा कि इसके लिए जितनी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी, वो लड़ेंगे। आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में जेल में बंद थे. हाल में ही बिहार सरकार ने जेल के नियमों में बदलाव किया और उसका लाभ अन्य कैदियों के साथ आनंद मोहन को भी मिला और वो रिहा हो सके।