समस्तीपुर/दलसिंहसराय : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा क मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर एक शपथ समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी, स्वयं सेवक एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु शपथ ली। प्रधानाचार्य प्रोफेसर झा ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी।(राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह)
मधुबनी में पांच दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.शकील अख़्तर,डॉ. विमल कुमार,डॉ.प्रतिभा पटेल,सोहित राम,डॉ.अपूर्व सारस्वत, विद्यार्थी,संजय कुमार सुमन,अभय कुमार सिंह,अनूप कुमार, डॉ.शशिभूषण सिन्हा,डॉ.महताब आलम खां,डॉ.शैलेश कुमार, डॉ.मिथिलेश कुमार आदि,शिक्षकेतर कर्मचारी,कामिनी सिन्हा,सपना कुमारी,रामचंद्र सिंह,विजय कुमार,अमरनाथ शर्मा,डॉ.रंजीत कुमार आदि,पूर्व स्वयं सेवक मो.जिलान,अनिल कुमार आदि, स्वयं सेवक नंदनी प्रिया, सुमन कुमार, श्वाति कुमारी, मुस्कान कुमारी, खुशी कुमारी, कोमल कुमारी, माधुरी कुमारी, शांभवी,श्रुति कुमारी, पूजा कुमारी सहित दर्जन भर छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।