भभुआ (कैमूर)/ कैमूर जिले के चैनपुर थानाक्षेत्र के सिरसी गांव में घर मे रखे बाल्टी भरे पानी मे गिरकर पानी मे डूबने से दम घुटने पर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, बताया जाता है कि मृतक किशोर पंजाब के संघत कैंचियां गांव निवासी तारा राम का डेढ़ साल का पुत्र कृष्णा कुमार है,जो चार दिन पूर्व में मां के साथ अपने नाना के घर चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव आया था, वह खेलने के दौरान बाल्टी भरे पानी मे गिरकर डूब गया,वहीं जब परिजनों ने देखा तो परिजनों द्वारा चैनपुर पीएचसी में बच्चे को इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया,जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए,किशोर के शव को भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया,
यह भी पढ़े ….गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीटों की नतीजे ….
वहीँ सूचना पर पहुँची पुलिस और परिजनों की मदद से भभुआ सदर अस्पताल में मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,जहाँ परिजनों ने मुआवजे की मांग किया है,वहीं घटना से परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।