ओबरा : प्रखंड के गिरा गांव में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को ले मुखिया प्रतिनिधि अजय प्रजापति की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ने विकास की गति में सहयोग करने को ले सभी उपस्थित व पंचायत वासियों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से ही विकास की गति व स्वच्छता अभियान बेहतर होगी। इस दौरान ग्रामीणों ने कचरा प्रसंस्करण का निर्माण बनवाने का आग्रह किया।
पूर्व पैक्स अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार समेत कई लोगों ने मुखिया से कहा कि कचरा जमा करने हेतु डस्टबिन तो उपलब्ध कराया गया है परंतु कचरा प्रसंस्करण का निर्माण नहीं होने से कचरा इधर-उधर फेंकने के कारण स्वच्छता अभियान प्रभावित होगी। जिसपर मुखिया प्रतिनिधि अजय प्रजापति ने कहा कि कचरा प्रसंस्करण जगह को लेकर ग्रामीणों के विरोध के कारण नहीं बन सका है। जिसके लिए वरीय पदाधिकारी ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की और वहां रोक लगाकर दूसरे जगह पर कचरा प्रसंस्करण के निर्माण के लिए जगह देखा जा रहा है।
जगह मिलते ही कचरा प्रसंस्करण का निर्माण कार्य शीघ्र करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया की प्रत्येक पंचायत में कचड़ा प्रसंस्करण का निर्माण शुरू होगा जिससे गांव स्वच्छ व सुंदर दिखने लगेगा। इस मौके पर वार्ड सदस्य कुंदन कुमार, श्री राम, हीरालाल , गौतम प्रकाश, राजेश राम, नवीन कुमार, अजय कुमार, सूरजमल कुमार, अजय कुमार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रोफेसर सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजीत कुमार, मनोज गुप्ता, रामाशंकर यादव , सुजीत कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।