पटना| सेलीब्रिटीज के लिए एक बार फिर अपने डांस के हुनर को दिखाने का समय आ गया है क्योंकि कलर्स अपने फ्लैगशिप डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के साथ लौट आया है। इस फ्रैंचाइजी के पिछले सीजन को भारी सफलता मिली थी और यह टेलीविजन पर 5 साल के लंबे अंतराल के बाद धमाकेदार वापसी करेगा। फॉर्मेट के मुताबिक इस शो में अलग-अलग क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले नामचीन हस्तियाँ कोरियोग्राफर पार्टनर्स के साथ अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाएंगे।(पटना: अमृता खानविलकर नजर)
इस खूबसूरत अभिनेत्री ने बताया मैं भारत के सबसे पसंदीदा डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के 10वें सीजन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूँ क्योंकि मैं हमेशा से इसमें आना चाहती थी मुझे डांसिंग पसंद है सच तो यह है कि मैं डांस को जीती हूँ और मेरी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री और आइकॉन माधुरी दीक्षित के सामने परफॉर्म करने का अनुभव बहुत अलग रहने वाला है मैं बचाटा जैसे नये डांस फॉर्म्स सीखने और जजेज को इम्प्रेस करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ|(पटना: अमृता खानविलकर नजर)
फिल्म निर्माता करण जौहर और अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली अदाकारा माधुरी दीक्षित नेने इस शो के जजेज के तौर पर वापसी करेंगी। उनका साथ देंगी इंटरनेशनल आर्टिस्ट नोरा फतेही जो हाल ही में डांस दीवाने जूनियर्स की जज बनी थीं जजेज के एक बेहतरीन पैनल और कंटेस्टेन्ट्स के सितारों से भरे लाइन-अप के साथ यह 10वां सीजन 10 गुना ज्यादा बड़ा, ज्यादा ग्लैमरस और मनोरंजक होगा।
बेहद प्रतिभाशाली अमृता खानविलकर ने भारत के सबसे चहेते सेलीब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के आगामी सीजन में भाग लेने की पुष्टि की है। ‘झलक दिखला जा’ का प्रसारण जल्दी ही कलर्स पर होगा।