नई दिल्ली| नमो सद्भभावना समिति के तत्वाधान में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के ऐतिहासिक शुभ अवसर पर वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए भारत देश की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने और संपूर्ण भारत और विश्व के समग्र कल्याण के लिए अप्रैल माह के तृतीय सप्ताह में दिनांक 21 से 24 अप्रैल 2022 तक ‘आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर’, छतरपुर, नई दिल्ली में समस्त भारतवर्ष एवं विश्व के समग्र कल्याण हेतु एक भव्य महायज्ञ विश्व शांति महायज्ञम-2022′ के आयोजन को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है.(आजादी का अमृत महोत्सव)
विश्वशांति महायज्ञ में भारतवर्ष के अनेक मठों के मठाधीश्वरों, पीठाधीश्वरों तथा शंकराचार्यों एवं राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पंडित नंदकिशोर मिश्र ने कहा है कि भारत ने हमेशा से ही विश्वशांति का संदेश दिया है और पूरे विश्व में शुभ संस्कृति का प्रचार किया है.(आजादी का अमृत महोत्सव)
कैमूर: दहेज के लिए पति ने पत्नी को जलाया, मामले की जाँच में जुटी पुलिस, मृतका के ससुराल वाले फरार
“नमो सद्भभावना समिति” के बैनर तले आयोजित होने वाले विश्वशांति महायज्ञ 2022 के मुख्य कार्यदर्शि मुरली कृष्णा और सदस्य कोनेरू रमादेवि श्रीधर, प्रवेश पांडेय, विभाकर मिश्र, संदीप कालिया, राजेश सिंह एवम सलाहकार ‘श्रीनिवास गजल’ ने इस बारे में बताया कि उक्त महायज्ञ में भगवान गणपति, भगवान धनवंतरी, भगवान सूर्यनारायण, भगवान रुद्र तथा शांति माता का आह्वाहन करते हुए महायज्ञ का प्रारंभ 21 अप्रैल 2022 तथा समापन 24 अप्रैल 2022 को संपन्न होगा.
लोक एवं विश्व कल्याण के लिए होने वाले इस महायज्ञ में लगभग 500 से भी अधिक वैदिक पुरोहित,अगम पंडित एवं विभिन्न मठाधीशपति संपूर्ण भारत से उपस्थित होकर महायज्ञ को संपन्न कराएंगे. दिनांक 21 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में अलग-अलग दिन अलग-अलग उत्सवों का आयोजन किया जाएगा.